कांग्रेस भ्रम फैला रही है : राजनाथ

भुरकुंडा, चौपारण, दारू, इटखोरी में की सभा भुरकुंडा, चौपारण, दारू, इटखोरी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को भाजपा की चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया. कहा : कांग्रेस, राजद और झामुमो ने झारखंड को बरबाद कर दिया है. भाजपा की सरकार बनेगी, तभी इस राज्य का भला होगा. प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 3:29 AM
भुरकुंडा, चौपारण, दारू, इटखोरी में की सभा
भुरकुंडा, चौपारण, दारू, इटखोरी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को भाजपा की चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया. कहा : कांग्रेस, राजद और झामुमो ने झारखंड को बरबाद कर दिया है. भाजपा की सरकार बनेगी, तभी इस राज्य का भला होगा.
प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना की शुरुआत झारखंड से होगी, ताकि किसानों को सिंचाई की समुचित सुविधा मिल सके. उनके लिए कृषि ऋण पर ब्याज माफ करने का प्रयास किया जायेगा. काला धन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा : कांग्रेस लोगों में भ्रम फैला रही है. लेकिन भाजपा अपने वादे पर कायम है. हमने सौ दिन के अंदर काले धन पर कार्रवाई की बात कही थी, सात दिनों में ही एसआइटी बना कर जांच शुरूकरा दी.
भारत में भ्रष्टाचार कम हुआ है
भुरकुंडा स्थित थाना मैदान में श्री सिंह ने कहा : हमने साढ़े छह महीने में ऐसे कई निर्णय लिये हैं, जिसके परिणाम आनेवाले दिनों में देश की आवाम को दिखने लगेगी. हमने बगैर समय गंवाये लोकसभा चुनाव के दौरान ही प्रधानमंत्री के साथ मिल कर अपने विकास के एजेंडे को तैयार कर लिया था. बरही विधानसभा क्षेत्र के बिगहा बाजार, चौपारण और बरकट्ठा के झरपो में चुनावी सभाओं में राजनाथ सिंह ने कहा : अंतरराष्ट्रीय संस्थान ट्रांसपैरेंट इंटरनेशनल ने भी माना है कि भाजपा की सरकार आने के बाद भारत में भ्रष्टाचार कम हुआ है. विश्व का नजरिया भी बदल रहा है. अब विश्व भारत को गरीब, भूखे, बेरोजगारों व अन्य समस्याओं से जूझनेवाला देश नहीं समझता.
हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं
इटखोरी स्थित मयूरहंड स्टेडियम में श्री सिंह ने कहा : नक्सली हिंसा छोड़ मुख्य धारा में लौटें. हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है. यह कायरतापूर्ण हरकत है. उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलियों की हरकत को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. श्री सिंह ने लोगों से सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी सुजीत भारती के पक्ष में वोट करने की अपील की. श्री सिंह ने कहा कि राजनीति समाज बनाने के लिए करनी चाहिए, न कि परिवार बनाने के लिए. भाजपा की सरकार ने छह माह में महंगाई पर रोक लगायी है. मैं किसान का बेटा हूं, किसानों का दर्द समझता हूं.

Next Article

Exit mobile version