13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष ने किया स्थल निरीक्षण

रास्ता व कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर गोरबा मटिहाना में था तनाव प्रतिनिधि, सोनो ढोढरी पंचायत अंतर्गत गोरबा मटिहाना गांव में कब्रिस्तान की घेराबंदी व रास्ते को लेकर दो समुदायों के बीच उपजे तनाव को दूर करने शुक्रवार की शाम प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी,अंचलाधिकारी राजीव कुमार व थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने गोरबा मटिहाना पहुंच […]

रास्ता व कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर गोरबा मटिहाना में था तनाव प्रतिनिधि, सोनो ढोढरी पंचायत अंतर्गत गोरबा मटिहाना गांव में कब्रिस्तान की घेराबंदी व रास्ते को लेकर दो समुदायों के बीच उपजे तनाव को दूर करने शुक्रवार की शाम प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी,अंचलाधिकारी राजीव कुमार व थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने गोरबा मटिहाना पहुंच कर निरीक्षण किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के अलावे दोनों पक्ष के लोगों के साथ बातचीत कर तनाव दूर कराने का प्रयास किया गया. सोमवार को कब्रिस्तान व उसके पूर्वी भाग स्थित गैरमजरुआ माली जमीन को मापी करवाने पर सहमति बनी. दरअसल दो दिन पूर्व मामला तब तुल पकड़ लिया था. जब गोरबा मटिहाना कब्रिस्तान के पूर्वी भाग स्थित एक कच्ची रास्ते को कब्रिस्तान का जमीन बताते हुए उसे भी घेरने की बात की जा रही थी. दरअसल गोरबा मटिहाना के पहाड़ी पर बसे लगभग 25 घरों के लोग मुख्य सड़क पर आने के लिए इस सड़क का उपयोग करते है. उन्होंने सड़क के घेरे जाने पर आपत्ति जताया था. दूसरे पक्ष का कहना था कि कब्रिस्तान की जमीन के बाद पूर्वी भाग में गैर मजरुआ माली जमीन है. जिसका उपयोग रास्ते के लिए किया जाना चाहिए. इसी मुद्दे को लेकर दो समुदाय के बीच तनाव व्याप्त था. शुक्रवार को पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर जमीन की मापी का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें