मोटर साइकिल की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाया 88 हजार की राशि

एसबीआइ झाझा से राशि निकालकर शिक्षिका पति के साथ लौट रही थी घर सोनो चौक पर घटी घटनासब्जी खरीदने के लिए सोनो चौक पर रुके थे दंपतिफोटो,नं.- 8(घटना के बाद रोती शिक्षिका) व परेशान पति के साथ लगी भीड़प्रतिनिधि, सोनोबस स्टैंड सोनो के समीप शुक्रवार की दोपहर एक दंपति के मोटर साइकिल की डिक्की से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 7:02 PM

एसबीआइ झाझा से राशि निकालकर शिक्षिका पति के साथ लौट रही थी घर सोनो चौक पर घटी घटनासब्जी खरीदने के लिए सोनो चौक पर रुके थे दंपतिफोटो,नं.- 8(घटना के बाद रोती शिक्षिका) व परेशान पति के साथ लगी भीड़प्रतिनिधि, सोनोबस स्टैंड सोनो के समीप शुक्रवार की दोपहर एक दंपति के मोटर साइकिल की डिक्की से उचक्कों ने 88 हजार की राशि चंद मिनटों में उड़ा ली. उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहियारी की शिक्षिका प्रमिला कुमारी शुक्रवार को एसबीआइ झाझा से अपने बचत खाते से 78 हजार की राशि एक बजे दिन में निकासी कर अपने पति कामदेव प्रसाद यादव के साथ हीरो होंडा स्प्लेंडर बीआर 46 सी-7103 नंबर के बाइक से वापस अपने घर दहियारी लौट रही थी. बैंक से निकाली गयी राशि के 500 रुपया नोट वाले बंडल के अलावे अपने पति के 10 हजार रुपया भी अपने पर्स में रखकर उसे बाइक के डिक्की में रख दी थी. सोनो बस स्टैंड के समीप सड़क किनारे बाइक रोक कर कामदेव सब्जी खरीदने लगे. शिक्षिका भी सब्जी दुकान व बाइक खड़ी थी. उनका ध्यान सब्जी दुकान पर था. इसी बीच चंद मिनटों में ही उचक्के डिक्की खोलकर नोटों से भरा पर्स उड़ा लिया. पर्स में राशि के अलावे शिक्षिका व उनके पति कामदेव का एसबीआइ का बैंक पासबुक भी था. सब्जी लेकर जैसे ही कामदेव बाइक की ओर मुड़े. उन्होंने डिक्की को खुला पाया. डिक्की से पर्स गायब देखकर उनके होश उड़ गये. जबकि पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा. उन्होंने बताया कि दहियारी स्थित अपने निर्माणाधीन भवन के छत की ढ़लाई पत्नी अपने वेतन की राशि निकाली थी. घटना को लेकर दंपति ने थाना में आवेदन दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा संभावित जगहों की ओर उचक्कों के धरपकड़ के लिए कार्रवाई किया. परंतु सफलता नहीं मिल पायी.

Next Article

Exit mobile version