वन्य जीवन पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

जमुई . वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया आई, एल, डब्ल्यू एवं नलिनी फाउंडेशन के सौजन्य से विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय वस्तु अपने वन्य जीवन संसाधनों को रंगो है. इस बाबत जानकारी देते हुए नलिनी फाउंडेशन के सचिव निर्मल कुमार ने बताया कि वन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 7:02 PM

जमुई . वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया आई, एल, डब्ल्यू एवं नलिनी फाउंडेशन के सौजन्य से विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय वस्तु अपने वन्य जीवन संसाधनों को रंगो है. इस बाबत जानकारी देते हुए नलिनी फाउंडेशन के सचिव निर्मल कुमार ने बताया कि वन्य प्राणियों के संरक्षण व बचाव के मुद्दे पर कार्य करने के लिए वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया जानी जाती है. विभिन्न विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विद्यालय के बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है. इस चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ पूरे राज्य में जमुई जिले से किया गया है. चित्रकला प्रतियोगिता के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा किये गये पेंटिंग को डब्ल्यूटीआइ व आइएफए के पैनल द्वारा विजेताओं का चुनाव किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूलों को डब्ल्यूटीआइ द्वारा प्रशंसा चिह्न दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version