दार्जिलिंग : पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जीटीए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना बना रही है. यह जानकारी जीटीए के प्रधान सचिव आरडी मीणा ने दी है. विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग एक पर्यटन स्थल होने के कारण यहां पर देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं.
पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के जरिए पहाड़ की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने का मौका देने के लिए जीटीय यह पहल कर रही है. इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत शुरू हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि जीटीए क्षेत्र को और सुंदर व आकर्षित बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के विकासमूलक परियोजनाओं का कामकाज तेज रफ्तार से किया जा रहा है.
जीटीए समझौते के तहत केंद्र सकरार जीटीए के विकास के लिए तीन साल में छह सौ करोड़ रुपये देने का वादा किया था. अभी तक 65 करोड़ रुपये आ चुके हैं. जल्द ही एक सौ करोड़ रुपये भी मिल जायेंगे. बाकी 35 करोड़ रुपये के लिए केंद्र सरकार के साथ कागजी कार्यवाही चल रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय चौरास्ता के जेपी पार्क में खुला मंच का निर्माण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीटीए को विकसित करने के लिए जितने भी कार्यक्रमों की घोषणा की थी, उन सभी का कामकाज चल रहा है.