श्रमिकों ने हक के लिए शुरू किया आंदोलन

जलपाईगुड़ी : बीएसएनएल के काम में लाइनमैन हेल्पर व श्रमिकों को निर्धारित वेतन देने की मांग में राष्ट्रीयवादी श्रमिक कर्मचारी यूनियन ने सामूहिक धरना प्रदर्शन किया. संगठन के अध्यक्ष स्वपन सरकार ने बताया कि लाइन मैन हेल्पर व श्रमिक काफी दिनों से न्यूनतम मजदूरी के आधार पर काम करते आ रहे हैं. दैनिक मजदूरी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

जलपाईगुड़ी : बीएसएनएल के काम में लाइनमैन हेल्पर व श्रमिकों को निर्धारित वेतन देने की मांग में राष्ट्रीयवादी श्रमिक कर्मचारी यूनियन ने सामूहिक धरना प्रदर्शन किया. संगठन के अध्यक्ष स्वपन सरकार ने बताया कि लाइन मैन हेल्पर व श्रमिक काफी दिनों से न्यूनतम मजदूरी के आधार पर काम करते आ रहे हैं.

दैनिक मजदूरी के तहत श्रमिकों को 40 से 50 रुपये पारिश्रमिक मिलता है. पीएफ, ईएसआइ, मेडिकल भत्ता कुछ भी नहीं. इसलिए हमने आंदोलन शुरू किया. अगर मांगें पूरी नहीं तो काम बंद कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version