राजनीतिक रंजिश की भेंट चढ़ा 10 साल का छात्र

मालदा : माकपा समर्थित अपराधियों के खिलाफ तृणमूल कर्मी के बेटे की हत्या का आरोप लगा है. घटना सोमवार की रात 11 बजे के आसपास इंग्लिशबाजार थाना के यदुपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के केष्टोपुर गांव में घटी. मृतक का नाम अल अमीन शेख (10) है. वह केष्टोपुर प्राथमिक विद्यालय के तीसरी कक्षा का छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

मालदा : माकपा समर्थित अपराधियों के खिलाफ तृणमूल कर्मी के बेटे की हत्या का आरोप लगा है. घटना सोमवार की रात 11 बजे के आसपास इंग्लिशबाजार थाना के यदुपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के केष्टोपुर गांव में घटी.

मृतक का नाम अल अमीन शेख (10) है. वह केष्टोपुर प्राथमिक विद्यालय के तीसरी कक्षा का छात्र था. उसके घर से आधा किलोमीटर दूर तालाब के किनारे से छात्र का शव बरामद किया गया. मालदा पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि शव को देख कर लग रहा है कि किसी भारी चीज से उसके सिर पर आघात किया गया है.

मृतक छात्र के पिता आजीजुल शेख ने स्थानीय दो व्यक्ति बानीरुल शेख व आलिम शेख के खिलाफ इंग्लिशबाजार थाना में शिकायत दर्ज करायी. फिलहाल दोनों अभियुक्त इलाके से फरार है. पुलिस उन्हें तलाश रही है. इधर इस मामले को लेकर जिला तृणमूल कांग्रेस की नेत्री व मंत्री सावित्री मित्र ने तीव्र रोष जताया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के पहले माकपा आतंक का माहौल तैयार कर रही है.

जिला माकपा ने तृणमूल के आरोपों को झूठा करार दिया. माकपा के जिला सचिव मंडली के सदस्य व विधायक खगेन मुमरू ने बताया कि इस मामले में माकपा को काई जुड़ा हुआ नहीं है.

Next Article

Exit mobile version