पेस, बोपन्ना विंबलडन के सेमीफाइनल में
लंदन: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना ने अपने अपने साथियों के साथ मिलकर आज यहां विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपनेक की चौथी वरीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए […]
लंदन: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना ने अपने अपने साथियों के साथ मिलकर आज यहां विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपनेक की चौथी वरीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फ्रांस के जूलियन बेनेट्यू और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया. भारत और चेक गणराज्य की इस जोड़ी ने दो घंटे और 39 मिनट में 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की.
पेस और स्टेपनेक को फाइनल में जगह बनाने के लिए अब क्रोएशिया के इवान डोडिग तथा ब्राजील के मार्सेलो मेलो की 12वीं वरीय जोड़ी और अमेरिका के जेम्स ब्लेक तथा आस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जर की गैरवरीय जोड़ी के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से भिड़ना होगा.
दूसरी तरफ बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडवर्ड रोजर वेसलीन की 14वीं वरीय जोड़ी ने पांच सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्वीडन के राबर्ट लिंडस्टेड और कनाडा के डेनियल नेस्टर की छठी वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर किया.
बोपन्ना और एडवर्ड ने पहले दो सेट जीतकर अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद विरोधी जोड़ी को वापसी का मौका दिया. लिंडस्टेड और नेस्टर ने अगले दो सेट जीतकर स्कोर 2-2 से बराबर दिया. बोपन्ना और एडवर्ड हालांकि तीन घंटे और 45 मिनट में 7-5, 7-6, 6-7, 6-7, 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहे.
भारत और फ्रांस की इस जोड़ी को सेमीफाइनल में अब बोपन्ना के पूर्व हमवतन साथी महेश भूपति और आस्ट्रिया के जूलियन नोल की आठवीं वरीय जोड़ी और बाब तथा माइक ब्रायन की अमेरिका की शीर्ष वरीय जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा.