आचार संहिता उल्लंघन में भाजपा सबसे आगे
रांची : भाजपा सबसे अधिक आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. भाजपा पर अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 67 मामले दर्ज हो चुके हैं. दूसरे नंबर पर झाविमो है. इस पर 34 मामले दर्ज किये गये हैं. पूरे राज्य में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 193 मामले दर्ज हो चुके हैं. सबसे […]
रांची : भाजपा सबसे अधिक आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. भाजपा पर अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 67 मामले दर्ज हो चुके हैं. दूसरे नंबर पर झाविमो है. इस पर 34 मामले दर्ज किये गये हैं. पूरे राज्य में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 193 मामले दर्ज हो चुके हैं.
सबसे अधिक आचार संहिता के 52 मामले गिरिडीह में दर्ज किये गये हैं. पलामू में सात, धनबाद में सात, जामताड़ा में तीन, चतरा में सात, दुमका में 24, हजारीबाग में 41, सरायकेला में सात, देवघर में 10, पाकुड़ में 12, चाईबासा में पांच, सिमडेगा में तीन तथा साहेबगंज में दो मामले दर्ज किये गये हैं.