आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो सबसे बड़े कर्जदार

।। विवेक चंद्र ।। रांची : तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों में सबसे बड़े कर्जदार सुदेश कुमार महतो हैं. उन पर 5.18 करोड़ रुपये का कर्ज है. तीसरे चरण के सबसे बड़े करोड़पति कर्जदार होने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन पर 3.63 करोड़ रुपये का कर्ज है. जल संसाधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 4:18 AM

।। विवेक चंद्र ।।

रांची : तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों में सबसे बड़े कर्जदार सुदेश कुमार महतो हैं. उन पर 5.18 करोड़ रुपये का कर्ज है. तीसरे चरण के सबसे बड़े करोड़पति कर्जदार होने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन पर 3.63 करोड़ रुपये का कर्ज है.

जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी पर भी 1.66 करोड़ रुपये का कर्ज है. झामुमो के टिकट पर रांची से चुनाव लड़ रही महुआ माजी पर भी 1.17 करोड़ रुपये का कर्ज है. तीसरे चरण के कुल 289 प्रत्याशियों में से 133 उम्मीदवार पर दो हजार रुपये से लेकर पांच करोड़ से अधिक तक का कर्ज है.

इस चरण में कुल 44 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन पर 10 लाख से अधिक का कर्ज है. मजे की बात है कि बड़े कर्जदार प्रत्याशियों में से ज्यादातर इस चरण के चुनाव में खड़े करोड़पति प्रत्याशियों की सूची में भी शामिल हैं. चुनाव आयोग को दिये गये शपथ पत्र में प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति के साथ कर्ज का ब्योरा भी दिया है. कर्ज लेनेवाले प्रत्याशियों में निर्दलीयों के नाम भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version