न्यूयॉर्क गोलीबारी में पुलिस पर आरोप लगाए जाने पर विचार करेगी ग्रैंड ज्यूरी

न्यूयार्क : पुलिस की गोली से एक निहत्थे अश्वेत के मारे जाने के मामले में न्यूयार्क के जिला अटॉर्नी ने कहा है कि वह पुलिस पर आरोप लगाए जाने के संबंध में विचार करने के लिए ग्रैंड ज्यूरी की नियुक्ति की अनुशंसा करेंगे. अकाई गर्ली (28) एक बेटी का पिता था. 20 नवंबर को जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 2:09 PM

न्यूयार्क : पुलिस की गोली से एक निहत्थे अश्वेत के मारे जाने के मामले में न्यूयार्क के जिला अटॉर्नी ने कहा है कि वह पुलिस पर आरोप लगाए जाने के संबंध में विचार करने के लिए ग्रैंड ज्यूरी की नियुक्ति की अनुशंसा करेंगे. अकाई गर्ली (28) एक बेटी का पिता था.

20 नवंबर को जब वह अपनी प्रेमिका के साथ ब्रुकलिन अपार्टमेंट की इमारत के पास टहल रहा था तो तभी बेहद कम रोशनी वाली सीढियों से की तरफ से उसे एक गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गयी. न्यूयार्क पुलिस के आयुक्त ने माना कि मारा गया युवक बिल्कुल निर्दोष था.

गर्ली का परिवार उसकी मौत को लेकर काफी समय से न्याय की मांग कर रहा है और आज उसका अंतिम संस्कार होगा. ब्रुकलिन के जिला अटॉर्नी केन थॉम्पसन ने कल यह घोषणा की थी कि वह ग्रांड ज्यूरी के समक्ष सारे साक्ष्य पेश करेंगे ताकि इस संबंध में निर्णय लिया जा सके कि पुलिस पर आरोप लगाए जाएं या नहीं.

उन्‍होंने कहा, शुरू से लेकर अब तक क्या कुछ हुआ, यह जानना जरुरी है. उन्होंने न तो ज्यूरी की नियुक्ति के संबंध में और न ही किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए कोई समयसीमा बतायी. ग्रैंड ज्यूरी ने नौ अगस्त को मिसौरी के फर्गुसन में पुलिस की गोली से 18 वर्षीय माइकल ब्राउन के मारे जाने और 17 जुलाई को न्यूयार्क में एक अश्वेत व्यक्ति की पुलिस द्वारा गला दबाए जाने से हुई मौत के मामलों में श्वेत अधिकारियों पर आरोप नहीं लगाए जाने का निर्णय किया था.

Next Article

Exit mobile version