ओबामा प्रशासन से आतंकवाद पर पाकिस्तान से संवाद के लिए कहा गया

वाशिंगटन : पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों को पनाह देने का आरोप लगाते हुए एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने ओबामा प्रशासन से इस मुद्दे पर देश के नेतृत्व से ईमानदारी से बात करने को कहा है क्योंकि अफगानिस्तान में स्थिरता और इन समूहों से मुकाबले में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण है. सदन की विदेश मामलों की कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 3:08 PM

वाशिंगटन : पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों को पनाह देने का आरोप लगाते हुए एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने ओबामा प्रशासन से इस मुद्दे पर देश के नेतृत्व से ईमानदारी से बात करने को कहा है क्योंकि अफगानिस्तान में स्थिरता और इन समूहों से मुकाबले में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण है.

सदन की विदेश मामलों की कमेटी के लिए मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका की उपकमेटी की अध्यक्ष, सांसद इलिना रॉस लेहटिनेन ने कहा कि अगला कुछ महीना अफगानिस्तान के भविष्य की स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है.

रॉस लेहटिनेन ने कहा कि कई चुनौतियां अब भी है, खासकर इसलिए कि आतंकी गुटों को पाकिस्तान का संरक्षण जारी है और अभियान में उसकी क्षमता संदेहास्पद है. रॉस के साथ एशिया और प्रशांत पर उपकमेटी के अध्यक्ष सांसद स्टीव चाबोट ने 10 दिसंबर को ‘वापसी के बाद : अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आगे का रास्ता’ पर एक बैठक बुलायी है.

Next Article

Exit mobile version