युवा मोरचा के सदस्यों की बैठक
फोटो न 7(बैठक करते मुस्लिम समुदाय के युवक)जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के थाना चौक मुहल्ले के समीप शनिवार को इदार-ए-सरिया जमुई शाखा के युवा मोरचा के सदस्यों की ओर से बाबरी मस्जिद शहादत दिवस पर बैठक का किया गया. मौके पर उपस्थित सदस्यों ने कहा कि आज के ही दिन बाबरी मस्जिद को समाज के […]
फोटो न 7(बैठक करते मुस्लिम समुदाय के युवक)जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के थाना चौक मुहल्ले के समीप शनिवार को इदार-ए-सरिया जमुई शाखा के युवा मोरचा के सदस्यों की ओर से बाबरी मस्जिद शहादत दिवस पर बैठक का किया गया. मौके पर उपस्थित सदस्यों ने कहा कि आज के ही दिन बाबरी मस्जिद को समाज के कुछ विध्वंसक लोगों ने शहीद करके हिंदुस्तान के संविधान की धज्जियां उड़ाई थी. साथ ही कहा आज के ही दिन हिंदुस्तान के संविधान को सजाने वाले और उसकी रूप रेखा तैयार करने वाले डॉ भीमराव आंबेडकर का निधन हुआ था. उनके लिखे हुए संविधान का असामाजिक तत्वों द्वारा मजाक उड़ाया गया था जिससे उनकी आत्मा आज भी कराह रही होगी. इस अवसर पर मो. तौसीफ, मो जमशेद खां, मो इमरान खा, मो महताब, शमशीर रजा, मो मकसूद आलम, मो नसीम खां, मो इरसाद, मो साहेब, मो रियाज, मो हासिम, मो सदाम, मो तसलीम समेत दर्जनो लोग मौजूद थे.