ओबामा के गले में संक्रमण, एसिड रिफ्लक्स के संकेत

वाशिंगटन : गले में संक्रमण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को आज वाल्टर रीड सैन्य अस्पताल ले जाया गया. वहां सीटी स्कैन और फाइबर ऑप्टिक जांच के बाद उन्हें एसिड रिफ्लक्स की समस्या होने के संकेत मिल रहे हैं. राष्ट्रपति के चिकित्सक एवं व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट के अध्यक्ष डॉ. रुनी एल जैक्सन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 12:05 PM
वाशिंगटन : गले में संक्रमण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को आज वाल्टर रीड सैन्य अस्पताल ले जाया गया. वहां सीटी स्कैन और फाइबर ऑप्टिक जांच के बाद उन्हें एसिड रिफ्लक्स की समस्या होने के संकेत मिल रहे हैं.
राष्ट्रपति के चिकित्सक एवं व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट के अध्यक्ष डॉ. रुनी एल जैक्सन ने बताया ‘पिछले कुछ सप्ताह से गले मे संक्रमण के लक्षणों के आधार पर आज सुबह कान, नाक और गला रोग विशेषज्ञ ने राष्ट्रपति के गले की फाइबर ऑप्टिक जांच की.’ उन्होंने कहा ‘जांच में गले के उत्‍तक में सूजन पायी गई. विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श कर सीटी स्कैन के जरिए आगे पडताल की गयी है’’
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए आज दोपहर सीटी स्कैन किया गया जो सामान्य रहा.जैक्सन ने कहा ‘राष्ट्रपति को समस्या एसिड रिफ्लक्स से जुडी सूजन की वजह से है और उसके मुताबिक उपचार होगा.’ व्हाइट हाउस आने से पहले ओबामा ने धूम्रपान बंद कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version