मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : सुमित

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन फोटो,नं.- 6(दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते अतिथि )प्रतिनिधि, झाझा समाज, सूबा एवं देश की उन्नति के लिए हम सबों को एक साथ मिल कर कार्य करना चाहिए. मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. उक्त बातें स्थानीय रेलवे क्लब में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 8:02 PM

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन फोटो,नं.- 6(दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते अतिथि )प्रतिनिधि, झाझा समाज, सूबा एवं देश की उन्नति के लिए हम सबों को एक साथ मिल कर कार्य करना चाहिए. मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. उक्त बातें स्थानीय रेलवे क्लब में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन समारोह में चकाई के युवा विधायक सुमित कुमार सिंह ने रविवार को कही. मौके पर कंबल वितरित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सोनो एवं चकाई में भी करें. ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने वाले की हर संभव मदद की जायेगी. मुख्य अतिथि डीएम शशिकांत तिवारी ने कार्यक्रम को जिला स्तर पर आयोजित करने का अपील उपस्थित संघ के सदस्यों से की. कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलू सिन्हा ने किया. जबकि मंच संचालन संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने किया. सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार,खलासी मुहल्ला,गांधी फांड़ी चौक समेत शक्ति घाट,एकडारा बाजार समेत कई जगहों से 200 गरीबों के बीच कंबल व डब्बाबंद भोजन वितरित किया गया. कंबल वितरण समारोह में डा. अभय सिंह,डा. रुपा सिंह,डा. मनोज झा,डा. जीसी गौतम,डा. औंकार वर्णवाल,डा. अजय कुमार,डा. सादाब अहमद,रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. रामस्वरुप चौधरी,डा. केएम बंका के अलावे महेंद्र वर्णवाल,बबलू माथुरी,चंद्रभूषण झा,संदीप,सोनू,निर्मल के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन पासवान,उपाध्यक्ष संजय यादव,पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version