भाकपा कार्यकारिणी की बैठक

जमुई . भाकपा कार्यकारिणी की बैठक नारायण राम की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में 2015 में सिकंदरा विधानसभा चुनाव वाम दलों की एकता के लिए लड़ने का निर्णय लिया गया और इस विधानसभा क्षेत्र के भाकपा द्वारा अपना प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया. इस दौरान आगामी 18 दिसंबर को पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 8:02 PM

जमुई . भाकपा कार्यकारिणी की बैठक नारायण राम की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में 2015 में सिकंदरा विधानसभा चुनाव वाम दलों की एकता के लिए लड़ने का निर्णय लिया गया और इस विधानसभा क्षेत्र के भाकपा द्वारा अपना प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया. इस दौरान आगामी 18 दिसंबर को पूर्व सांसद भोला मांझी की पुण्यतिथि खैरमा स्थित उनके समाधि स्थल और पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया. श्रद्धांजलि सभा के दौरान भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत से पूर्व सांसद भोला मांझी की प्रतिमा का अनावरण कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर पूर्व विधायक सह राज्य सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह,भाकपा जिला सचिव नवल किशोर सिंह,राजेंद्र प्रसाद सिंह,गजाधर रजक,मुरारी तुरी,निभा देवी,बबन शर्मा,रामनरेश कुमार,देवानंद सिंह,महादेव वर्मा,जयप्रकाश,गिरीश सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version