सुनील कुमार झा
Advertisement
पहले हराने, अब जिताने के लिए बहा रहे पसीना
सुनील कुमार झा रांची : तीसरे चरण में राज्य के 17 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इनमें से कई सीटों पर दल-बदल प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. गत चुनाव में जो दल जिस प्रत्याशी को हराने के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए थे, इस विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत दिलाने के लिए पसीना […]
रांची : तीसरे चरण में राज्य के 17 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इनमें से कई सीटों पर दल-बदल प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. गत चुनाव में जो दल जिस प्रत्याशी को हराने के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए थे, इस विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत दिलाने के लिए पसीना बहा रहे हैं. प्रखंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय नेता तक वोट मांग रहे हैं. तीसरे चरण में हो रहे मतदान में गोमिया, सिल्ली व हटिया विधानसभा सीट पर ऐसे प्रत्याशी आमने-सामने हैं.
हटिया क्षेत्र के विधायक नवीन जायसवाल गत विधानसभा उप-चुनाव में आजसू पार्टी के टिकट से चुनाव मैदान में थे. तब उनके खिलाफ झाविमो प्रत्याशी भी खड़े थे. इस चुनाव में वे झाविमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है. आजसू नेता गत चुनाव में नवीन जायसवाल को जिताने के लिए वोट मांग रहे थे, तो इस बार आजसू नेता-कार्यकर्ता उन्हें हराने व गंठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पसीना बहा रहे हैं. वहीं झाविमो के नेता इस चुनाव में नवीन जायसवाल को फिर से विधायक बनाने के लिए जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं.
आजसू ने माधवलाल के लिए मांगे वोट
गोमिया विधानसभा क्षेत्र से माधवलाल सिंह भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. वर्ष 2009 के चुनाव में वे कांग्रेस के उम्मीदवार थे. भाजपा नेता उन्हें खिलाफ प्रचार कर रहे थे, इस चुनाव में भाजपा नेता उन्हें फिर से विधायक बनाने के लिए काम कर रहे हैं. गत विधानसभा चुनाव में इस सीट से आजसू के योगेंद्र प्रसाद दूसरे स्थान पर रहे थे. इस चुनाव में वे झामुमो के टिकट से अपना किस्मत आजमा रहे हैं, पर इस बार उन्हें जीताने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पसीना बहा रहे हैं. जबकि आजसू नेताओं ने माधवलाल सिंह को जीताने के लिए वोट मांग रहे हैं.
सिल्ली में अमित के लिए हेमंत ने किया प्रचार
सिल्ली विधानसभा सीट से अजसू सुप्रीमो सुदेश महतो व अमित महतो एक बार फिर आमने-सामने हैं. गत विधानसभा चुनाव में अमित महतो झारखंड विकास मोरचा के टिकट से चुनाव लड़ रहे थे. इस बार वे झारखंड मुक्ति मोरचा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. गत विधानसभा चुनाव में झाविमो के नेता अमित महतो के पक्ष में वोट मांग रहे थे, जबकि इस चुनाव में उन्हें हराने के लिए लोगों से झाविमो प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. वहीं झामुमो के जो नेता गत चुनाव में उनके विरोध में काम कर रहे थे, इस चुनाव में उनके पक्ष में पसीना बहा रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमित महतो के लिए क्षेत्र में कई चुनावी सभा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement