तरक्की के लिए स्थिरता जरूरी : चिराग

लोयाबाद. लोयाबाद हटिया मैदान में बाघमारा भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में प्रचार करने आये लोजपा नेता सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि राज्य के तरक्की के लिए स्थिर सरकार जरूरी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में 14 साल में नौ बार सीएम बदले गये. केंद्र सरकार की तरह झारखंड में यहां की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 3:32 AM

लोयाबाद. लोयाबाद हटिया मैदान में बाघमारा भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में प्रचार करने आये लोजपा नेता सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि राज्य के तरक्की के लिए स्थिर सरकार जरूरी है.

उन्होंने कहा कि झारखंड में 14 साल में नौ बार सीएम बदले गये. केंद्र सरकार की तरह झारखंड में यहां की जनता जनादेश दे, ताकि यहां स्थायी सरकार बने और राज्य का विकास हो. इधर, शिकारीपाड़ा विस क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी शिवधन मुमरू के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि राज्य की सत्ता में बैठे दलों की एक ही नीति है.

लूटो, बांटो और राज करो. हेमंत सोरेन अपने पिता की राह पर चल कर राज्य को पीछे धके ल रहे हैं. केंद्र सरकार में भी महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री रहे, बावजूद झारखंड का विकास नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version