कुजू, इचाक, बाघमारा, धनबाद. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने कहा : पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि गंठबंधन की सरकार को कीमत चुकानी पड़ती है. देश की जनता जानना चाहती है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जो गंठबंधन की सरकार बनायी थी, उसमें उन्हें कौन सी कीमत चुकानी पड़ी थी. वर्तमान में केंद्र में भी गंठबंधन की सरकार है. इस सरकार को कौन सी कीमत चुकानी पड़ी है. महाराष्ट्र में अल्पमत की सरकार को विश्वासमत हासिल करने के लिए क्या -क्या कीमत चुकानी पड़ी. इन सबका जवाब जनता को देना होगा. श्री कुमार रविवार को कुजू, इचाक, बाघमारा व धनबाद में चुनावी सभाओं में बोल रहे थे. कुजू पब्लिक हाइस्कूल मैदान में श्री कुमार ने मांडू से महागंठबंधन के प्रत्याशी खीरू महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.
नीतीश ने कहा : लोकसभा चुनाव में भाजपा जनता से गलत वादे कर सत्ता में आयी. छह माह में किसी भी वादे पर खरा नहीं उतर सकी. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद लोग कहते थे कि बिहार कभी विकास नहीं कर पायेगा. 2005 में बिहार की कमान संभालते ही बिहार को न सिर्फ चला कर बल्कि दौड़ा कर दिखा दिया. झारखंड में 14 में से 10 साल तक भाजपा ने शासन किया. झारखंड के हालात के लिए भाजपा ही पूरी तरह से जिम्मेवार है.
भाजपा से सचेत रहें : इचाक के बोधीबागी मैदान में नीतीश कुमार ने बरकट्ठा से जदयू प्रत्याशी बटेश्वर मेहता के पक्ष में सभा को संबोधित किया. कहा : आपसे निवेदन करने व बटेश्वर मेहता के लिए समर्थन मांगने आया हूं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को झूठ बोलने में महारथ हासिल है. भाजपा का काम झूठ बोलना है. जनता को इससे सचेत रहने की जरूरत है. भाजपा चुनाव प्रचार में पैसे का दुरुपयोग कर रही है. मोदी झूठा सपना दिखा कर देश पर काबिज हो गये. जनता को पूछना चाहिए कि कहां गये उनके वादे. काला धन कहां गया. नौजवानों को रोजगार दिलाने के बजाय केंद्र की सारी नियुक्तियां खत्म कर दी गयी. सभा को बिहार के मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया.
काला धन का पैसा चुनाव में खर्च कर खाता खाली दिखाया : सिजुआ स्टेडियम में बाघमारा से महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा झूठा वादा कर सत्ता पर काबिज होना चाहती है. उसका मंसूबा झारखंड में सफल नहीं होनेवाली है. भाजपा ने काला धन का पैसा चुनाव में खर्च कर खाते को खाली बता दिया. भाजपा को यह बताना चाहिए कि प्रचार में इतने पैसे कहां से और कैसे आ रहे हैं. झूठे प्रचार की आंधी से सच्चई को नहीं दबाया जा सकता. उन्होंने जलेश्वर महतो को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा एक वर्ग का नाम लेकर एकजुट होने की बात कह कर दूसरे वर्ग का वोट लेना चाहती है. मगर अब जनता इनके छलावे या झूठे वादों में नहीं आनेवाली.
मोदी जी की कथनी व करनी में अंतर : धनबाद व इसरी बाजार में सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की कथनी व करनी में अंतर हैं. जनता को बरगलाकर लोकसभा चुनाव में वोट हासिल कर प्रधानमंत्री वाले अब वायदे के उलट कर रहे हैं. रोजगार, विकास व कालाधन वापस लाने की बात करने वाले आज क्या कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में वोट मांग रहे भाजपा नेताओं से लोकसभा चुनाव में किये गये वायदे के बारे में पूछे. लोगों से सचेत व सोच समझकर कांग्रेस, राजद व जदयू महागंठबंधन के उम्मीदवार को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की.