किशोर पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपनी ‘ऑडी आर 8’ कार को तेंदुए जैसे प्रिंट में रंगाया है.
सन ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, 19 वर्षीय गायक को तेंदुए की खाल के प्रिंट काफी अच्छे लगते हैं और वह पहले भी विभिन्न मौकों पर ऐसे ही प्रिंट वाले कपड़े और जूते पहने देखा जाते रहे हैं. इस बार उन्होंने अपनी सवा लाख पाउंड की कीमत वाली ऑडी कार को भी इसी रंग में रंगाया है.