मारपीट मामले में आठ पर प्राथमिकी दर्ज
झाझा . थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ गांव निवासी पवन कुमार यादव ने अपने साथ हुए गाली-ग्लौज मारपीट करने को ले कर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया है. पीडि़त सदर अस्पताल जमुई में जमुई थाना प्रभारी के समक्ष अपना बयान दिया है. इस संबंध में पीडि़त बेलाटांड़ निवासी पवन कुमार यादव ने बताया कि में […]
झाझा . थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ गांव निवासी पवन कुमार यादव ने अपने साथ हुए गाली-ग्लौज मारपीट करने को ले कर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया है. पीडि़त सदर अस्पताल जमुई में जमुई थाना प्रभारी के समक्ष अपना बयान दिया है. इस संबंध में पीडि़त बेलाटांड़ निवासी पवन कुमार यादव ने बताया कि में अपने मोटरसाइकिल पर बहन एवं भांजा के साथ घर लौट रहा था. तभी गांव के ही चंपा देवी अपने अपने घर के सामने सड़क के बगल में बैठी थी. इसी दौरान मेरा मोटरसाइकिल सड़क किनारे रहे बछड़ा से टकरा गया. इसी बात को लेकर चंपा देवी गाली-ग्लौज करने लगी. जब मैंने विरोध किया तो चंपा देवी के घर से निकले लोग ताबड़तोड़ मारपीट करने लगा. जिससे मैं गंभीर रुप से घायल हो गया. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद ने बताया कि कुल आठ लोगों पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है.