धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद के बरवाअड्डा में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आज यहां पहुंचे. मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा मैदान में आपके लिए जगह हो या नहीं मेरे दिल में आपके लिए बहुत जगह है. मुझे विश्वास है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आप भारी मतों से विजयी दिलाने वाले हैं.
आप भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं, इसलिए मैं आपको एडवांस में धन्यवाद दे देता हूं. लेकिन इससे पहले मैं आपको लोकसभा चुनाव में अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि आज केंद्र में 30 वर्षों के बाद एक पूर्ण बहुमत की सरकार है. इससे पहले गंठबंधन की सरकारों के कारण देश का विकास अवरुद्ध हो गया है.
उन्होंने कहा कि आज झारखंड बदलाव के दौर में आ गया है. आज प्रदेश को विशेष देखरेख की जरूरत है, क्योंकि आज अगर प्रदेश संवर गया, तो फिर सौ वर्षों तक प्रदेश की चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी.उन्होंने अपने विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त वे अपना राजनीतिक जीवन चलाने के लिए चुनावी दौरा तो करते हैं, लेकिन मोदी का विरोध करने के लिए उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है.
वे उन्हीं बातों को दोहरा रहे हैं, जो लोकसभा चुनाव के दौरान कह चुके हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान आपने उनका सूपड़ा साफ कर दिया. अगर वे अब भी नहीं सुधरेंगे, तो उनकी क्या गति होगी बोलना बेकार है. उन्होंने धनबादवासियों से कहा, आप काले हीरे पर बैठे हैं, ऐसे में इस इलाके को चमकना चाहिए. लेकिन प्रदेश का विकास कौन करेगा. प्रदेश का विकास करने के लिए आप भाजपा को मौका दें, पूर्ण बहुमत दें, तभी झारखंड का विकास होगा.
मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह गरीबों की सरकार है. इसलिए गरीबों का हित सोचती है, उनके कल्याण के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि हमने हर गरीब का बैंक खाता खुलवाने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की. मेरी सरकार यह चाहती है कि झारखंड में युवाओं को रोजगार मिले, प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो. लेकिन इसके लिए आपको हमें पूर्ण बहुमत देना होगा. मैं गरीबों की सेवा करना चाहता हूं, ताकि मेरा जीवन सफल हो.
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री विशेष विमान से रांची पहुंचे, फिर हेलीकॉप्टर से धनबाद पहुंचें. दिन के दो बजे रांची आकर दिल्ली लौट जायेंगे. राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से श्री मोदी का यह पांचवां झारखंड दौरा होगा. वह 15 दिसंबर को भी दुमका आनेवाले हैं.