झारखंडियों को उनका हिस्सा मिले : शिबू सोरेन

पीरटांड़, गांडेय व देवरी में झामुमो की चुनावी सभा पीरटांड़/गांडेय/देवरी : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने सोमवार को गिरिडीह जिले के गांडेय, जमुआ व गिरिडीह विधानसभा के अलग-अलग स्थानों पर चुनावी सभा की. श्री सोरेन ने कहा कि खनिज संपदा के कारण झारखंड धनी प्रदेश है. प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत खनिज संपदा का मालिक केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:42 AM
पीरटांड़, गांडेय व देवरी में झामुमो की चुनावी सभा
पीरटांड़/गांडेय/देवरी : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने सोमवार को गिरिडीह जिले के गांडेय, जमुआ व गिरिडीह विधानसभा के अलग-अलग स्थानों पर चुनावी सभा की. श्री सोरेन ने कहा कि खनिज संपदा के कारण झारखंड धनी प्रदेश है. प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत खनिज संपदा का मालिक केंद्र है, लेकिन नियमत: झारखंडियों को इसका लाभ मिले, अन्यथा हम अपनी जमीन से खनिज संपदा को कोड़ने नहीं देंगे.
उन्होंने कहा: जिस तरह झारखंड लिया, उसी तरह विकास के लिए आगे बढ़ना होगा. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के लिए काम करती है, जबकि झामुमो गरीबों के लिए संघर्षरत है. नेताओं ने गिरिडीह विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू, जमुआ के पार्टी प्रत्याशी चंद्रिका महथा व गांडेय विस के प्रत्याशी सालखन सोरेन के पक्ष में सभा की.

Next Article

Exit mobile version