हड़ताली कर्मियों ने सीएस कार्यालय का किया घेराव

कोडरमा बाजार : एनआरएचएम अनुबंधकर्मी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताली कर्मियों ने पहले दिन सिविल सजर्न कार्यालय का घेराव किया. इसके बाद सदर अस्पताल परिसर में सभा का आयोजन किया गया. सभा में जिलाध्यक्ष शंकर कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

कोडरमा बाजार : एनआरएचएम अनुबंधकर्मी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताली कर्मियों ने पहले दिन सिविल सजर्न कार्यालय का घेराव किया. इसके बाद सदर अस्पताल परिसर में सभा का आयोजन किया गया.

सभा में जिलाध्यक्ष शंकर कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है. अनुबंधित कर्मियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर कोई रुचि नहीं दिखायी जाती. बाध्य होकर आंदोलन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आंदोलन के दूसरे दिन गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित सिविल सजर्न तथा अन्य कार्यालयों में तालाबंदी की जायेगी. मौके पर डीपीएम विजय कुमार, विपिन कुमार, बालमुकुंद प्रसाद, रूपलाल कुमार, पवन कुमार सहित काफी संख्या में कर्मी उपस्थित थे. इधर, स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल से एनएचआरएम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का कार्य ठप पड़ गया है.

Next Article

Exit mobile version