जिलाधिकारी ने किया कोषागार भवन का उद्घाटन

जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में नवनिर्मित दो मंजिले कोषागार भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम श्री तिवारी ने कहा कि कोषागार भवन के निचले तल पर विभिन्न विभागों के विपत्र को स्वीकृत किया जायेगा. जबकि ऊपरी मंजिल पर भविष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 6:02 PM

जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में नवनिर्मित दो मंजिले कोषागार भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम श्री तिवारी ने कहा कि कोषागार भवन के निचले तल पर विभिन्न विभागों के विपत्र को स्वीकृत किया जायेगा. जबकि ऊपरी मंजिल पर भविष्य निधि का कार्यालय कार्यरत रहेगा. उन्होंने कहा कि यह कोषागार आधुनिक तकनीक से लैस होगा. यहां सभी कार्य तीव्रता के साथ किया जायेगा. मौके पर एडीएम चौधरी अनंत नारायण, डीडीसी मृत्युंजय कुमार, डीटीओ दिलीप कुमार अग्रवाल, वरीय उप समाहर्ता सुभाष कुमार, कोषागार पदाधिकारी शैलेश कुमार, इंद्रकांत कुंवर, कमल कुमार, शंभू झा समेत दर्जनों समाहरणालय कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version