ारीब व नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण
फोटो,नं.- 7 (कंबल का वितरण करते लोग) जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी मुहल्ले में मंगलवार को सुधांशु युवा क्लब के सदस्यों द्वारा अवर निरीक्षक विश्वजीत सिंह व सहायक शिक्षिका आशा सिंह की देखरेख में गरीब व नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह […]
फोटो,नं.- 7 (कंबल का वितरण करते लोग) जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी मुहल्ले में मंगलवार को सुधांशु युवा क्लब के सदस्यों द्वारा अवर निरीक्षक विश्वजीत सिंह व सहायक शिक्षिका आशा सिंह की देखरेख में गरीब व नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ठंड को देखते हुए क्लब के सदस्यों ने आपस में विचार-विमर्श कर जरुरतमंद लोगों की सूची बनाकर गरीब व नि:सहाय लोगों के बीच कंबल वितरित करने का निर्णय लिया. क्लब द्वारा 25 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जिसमें दो अंधी महिला और एक विकलांग पुरुष भी शामिल हैं. इस माह के अंत तक क्लब के सदस्यों द्वारा अन्य जरुरतमंद लोगों के बीच जनसहयोग से पुन: कंबल का वितरण किया जायेगा. मौके पर क्लब के सचिव प्रमोद सिंह ने कहा कि जनसेवा से बढ़ कर कोई बड़ा धर्म नहीं है. हम सबों को हर हाल में गरीब व नि:सहाय लोगों की मदद करनी चाहिए. इस अवसर पर सदस्य वीरेंद्र,मिश्रा,छोटू कुमार,अनुराग कुमार,संजीव कुमार आदि मौजूद थे.