19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल क्षेत्रों की महिलाएं वोट में आगे, जानिये कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

रांची. सिमरिया, धनवार, ईचागढ़ के अलावा रामगढ़, गोमियो व बेरमो में मतदान शांतिपूर्ण रहा. सुबह सात बजे से अपराह्न् तीन बजे तक लोगों ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. अमूमन ग्राणीण क्षेत्र के लोगों ने ज्यादा उत्साह दिखाया. वहीं महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत भी अच्छी खासी रही. मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार की […]

रांची. सिमरिया, धनवार, ईचागढ़ के अलावा रामगढ़, गोमियो व बेरमो में मतदान शांतिपूर्ण रहा. सुबह सात बजे से अपराह्न् तीन बजे तक लोगों ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. अमूमन ग्राणीण क्षेत्र के लोगों ने ज्यादा उत्साह दिखाया. वहीं महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत भी अच्छी खासी रही. मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार की शाम रामगढ़ के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में 70.80 प्रतिशत तथा बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ है. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है.

साथ ही उपायुक्त ने बताया कि मांडू विधान सभा के 175 बूथ मांडू प्रखंड के तहत रामगढ़ जिला में पड़ते हैं. इस क्षेत्र में कुल 65.82 प्रतिशत मतदान हुआ है. उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा मतदान के दौरान शिकायतें मिलती रहीं. जिस पर तुरंत काररवाई प्रशासन द्वारा की गयी. चितरपुर, दुलमी क्षेत्र में गहमागहमी के साथ चुनाव संपन्न हो गया. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. मतदाता सूर्योदय होते ही वोट देने के लिए अपने-अपने बूथों की कतार में लग गये थे. सात बजे मतदान शुरू हुआ. सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक मतदान केंद्रों में लोगों की काफी भीड़ रही. एक से तीन बजे के बीच में कई बूथों में सन्नाटा रहा.

वहीं उग्रवाद प्रभावित सिमरिया विधानसभा सीट में कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ चतरा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमित कुमार ने के अनुसार क्षेत्र के 2,99,476 मतदाताओं में से 1,83,934 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया़ पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं ने सात प्रतिशत अधिक मतदान किया़ कुल 61.42 फीसदी मतदान हुआ़
सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लावालौंग प्रखंड के बूथ नंबर छह पर पुरुषों से महिला मतदाताओं को लाइन लगा कर वोट करते देखा गया़ छोटे-छोटे बच्चे को साथ लेकर महिलाएं वोट करने पहुंची थी़ं धनवार विधानसभा क्षेत्र में तिसरी और गावां प्रखंड के अधिकांश गांव नक्सल प्रभावित हैं. इन इलाकों में पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी. महिला मतदाताओं का कहना था कि क्षेत्र के विकास के लिए मतदान जरूरी है.
उन्होंने मतदान किया और लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया. इधर बेरमो में कुल 1222 मतदानकर्मियों को डय़ूटी में लगाया गया था. बूथों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. बेरमो में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई. युवा व महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह था. वृद्ध, असहाय भी मतदान से पीछे नहीं हटे.
रामगढ़
63 प्रतिशत
सूर्योदय होते ही लग गयी लंबी कतार
चितरपुर, दुलमी क्षेत्र में गहमागहमी के साथ चुनाव संपन्न हो गया. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. मतदाता सूर्योदय होते ही वोट देने के लिए अपने-अपने बूथों की कतार में लग गये थे. सात बजे मतदान शुरू हुआ. सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक मतदान केंद्रों में लोगों की काफी भीड़ रही. एक से तीन बजे के बीच में कई बूथों में सन्नाटा रहा. उधर, सात बजे से 11 बजे तक 30 से 35 फीसदी तक बूथों में मतदान हुआ. धीरे-धीरे वोट डालने की प्रतिशत में गिरावट आ गयी. लगभग 60 से 70 फीसदी वोट डाले गये. चितरपुर व दुलमी क्षेत्र की बूथ संख्या 148 में नौ बजे तक 177, 149 में 218, 152 में 330, 183 में 261, 156 में 339, 154 में 301 व दस बजे तक बूथ नंबर 97 में 387 व बूथ नंबर 96 में 342 वोट डाले जा चुके थे.
शहजादा व राजीव के बीच हुई झड़प
कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर सिकनी के बूथ पहुंचे. इस दौरान बूथ में मौजूद आजसू छात्र संघ के प्रदेश संयोजक राजीव जायसवाल के साथ मतदान को लेकर तीखी झड़प हुई. उधर, दोनों ने एक-दूसरे पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया. बाद में पुलिसकर्मियों ने मामला को शांत कराया.
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक हुई वोटिंग
शहरी मतदाताओं पर ग्रामीण मतदाता भारी दिखे. मतदान सुबह सात बजे से शुरू किया गया. इससे पूर्व ही ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान शुरू कर दिया. यह सिलसिला निर्धारित समय तक चला. निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रवेश करने वाले मतदाताओं को मतदान करने का मौका मिला. निर्धारित तीन बजे मतदान केंद्र के प्रवेश द्वारा को सुरक्षा बलों द्वारा बंद कर दिया गया. रामगढ़ नगर के बजाय ग्रामीण बूथों में मतदान का प्रतिशत अधिक रहा.
सिमरिया
61.42 प्रतिशथ
इस बार आठ प्रतिशत अधिक वोटिंग
ड़ी सुरक्षा के बीच सिमरिया विधानसभा का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ 2,99,476 मतदाताओं में से 1,83,934 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया़ पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं ने सात प्रतिशत अधिक मतदान किया़ कुल 61.42 फीसदी मतदान हुआ़ यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमित कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में दी़ श्री कुमार ने बताया कि सिमरिया प्रखंड में 62.71 प्रतिशत, टंडवा में 64.70, पत्थलगड्डा में 64.91, लावालौंग में 68.07, मयूरहंड में 56.0, गिद्धौर में 57.47 व इटखोरी में 56.86 प्रतिशत मतदान हुआ़ 2009 में 53.75 प्रतिशत मतदान हुआ था़ इस बार आठ प्रतिशत अधिक मतदान हुआ़ केंद्रों पर सुबह से लगी थी लाइन पत्थलगड्डा प्रखंड के उत्क्रमित उवि नावाडीह में चार मतदान केंद्र बनाये गये थ़े सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह सात बजे मतदान करने पहुंच गये थ़े बूथ नंबर 115 में इवीएम तैयार करने में देर हुई, जिससे मतदान 30 मिनट देर से शुरू हुआ़ एक मतदाता ने पीठासीन पदाधिकारी से सात बजे से मतदान शुरू कराने की बात कही, तो उल्टा उसे ही फोर्स बुला कर बाहर करने की धमकी दी गयी़ मतदान कें द्र 116, 117 व 118 में समय पर मतदान शुरू हुआ़ पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदाता भी वोट करने केंद्र पर पहुंच गय़े बूथ नंबर 116 में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थी़ कई मतदाताओं ने बताया कि किसान होने के कारण सुबह ही वोट देने आये हैं.
वोट देने के बाद खेतों में काम करने जायेंग़े उक्त मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे लंबी कतारें लगने लगी़ मतदाताओं को वाहनों से लाया जा रहा था़ सुबह 9:35 बजे तक बूथ नंबर 115 में 140 मत, 116 में 210 मत, 117 में 169 व 118 बूथ नंबर पर 202 वोट पड़ चुके थ़े यहां करीब तीन किमी दूर मरंगा व डमोल गांव के मतदाता पैदल चल कर वोट करने पहुंचे थ़े उक्त मतदान केंद्रों पर जेवीएम, भाजपा, राजद, भाकपा व जेएमएम के चुनाव एजेंट देखे गय़े
धनवार
63.51 प्रतिशत
बेरमो
65.57 प्रतिशत
बेरमो में शांतिपूर्ण वोट डाले गये
बेरमो विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. विधानसभा के कुल 293 बूथों पर 65.57 फीसदी से अधिक मतदान हुए, जो अब तक का सर्वाधिक मतदान है. गत विस चुनाव (2009) में 53 फीसदी वोट पड़े थे. यहां कुल 10 मॉडल बूथ व आठ कलस्टर बनाये गये थे. कुल 1222 मतदानकर्मियों को डय़ूटी में लगाया गया था. बूथों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. बेरमो में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई. युवा व महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह था. वृद्ध, नि:शक्त व असहाय भी मतदान से पीछे नहीं हटे. इधर, चुनाव को लेकर दिन भर कोयलांचल की सड़कें सुनी रही. मतदान केंद्रों के बाहर दिन भर मजमा लगा रहा. हालांकि पूर्व की तरह बूथों के बाहर राजनीति दल व प्रत्याशियों के समर्थक कम दिखे. प्रखंड प्रशासन की ओर से मतदाताओं को एक दिन पूर्व ही वोटर स्लिप घर पहुंचा दिया गया था. पहली बार वोट दे रहे युवा उत्साहित थे. बेरमो के कई मतदान केंद्रों का पुलिस ऑब्जर्वर वीएन जादव, केंद्रीय ऑब्जर्वर विद्या सागर प्रसाद सहित निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ किरण सोरेंगे, बीडीओ कीर्ति बाला लकड़ा ने निरीक्षण किया. ऑब्जर्वर ने मॉडल बूथों का निरीक्षण भी किया. बेरमो में कंट्रोल रूम बनाया गया था. आपात स्थिति से निबटने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों को तैयार रखा गया था.
गोमिया
69.7 प्रतिशत
चलता रहा मतदाताओं के आने का सिलसिला, 69.70 फीसदी मतदान
मंगलवार को हुए मतदान में पिछले विस चुनाव की तुलना में लगभग पांच प्रतिशत मतदान में बढ़ोत्तरी हुई है. गोमिया में 69.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. मंगलवार को हुए मतदान में सुबह से शाम तक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के आने का सिलिसला चलता रहा सुबह मतदान शुरू होने पर मतदान केंद्रों पर कतार लगी. उसके बाद लगातार मतदाताओं के आने का सिलिसला चलता रहा. दोपहर को किसी-किसी मतदान केंद्र पर थोड़ी देर के लिए सन्नाटा रहा लेकिन इक्का-दुक्का वोट पड़ते रहे. पल-पल की जानकारी ले रहे थे डीसी बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह, डीडीसी डॉ संजय कुमार सिंह, बेरमो एसडीओ बीपी सिंह समेत अन्य अधिकारी सुबह सात बजे से कंट्रोल रूम में जमे रहे. डीसी एसएमएस प्रणाली से चुनाव का प्रतिशत जानने में लगे रहे. उनके कक्ष में तैनात एनआइसी के कर्मी चुनाव संबंधित जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लोड करते रहे. डीसी गोमिया के नक्सल प्रभावित इलाके में शांति व्यवस्था की जानकारी लेते रहे. शाम में चुनाव के खत्म होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली.चुनाव खत्म होने के बाद डीसी ने सारा फोकस पोलिंग पार्टी को सुरक्षित बज्र गृह पहुंचाने पर कर दिया.
नये वोटरों में उत्साह, वृद्ध भी पीछे नहीं
हेलीकॉप्टर से लायी गयी इवीएम
हजारीबाग. हजारीबाग जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 61 प्रतिशत मतदान हुआ. हजारीबाग सदर विस में 58.50 प्रतिशत, मांडू विस में 60.07 प्रतिशत, बरही विस में 65.27 प्रतिशत, बरकट्ठा विस में 65.10 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बड़कागांव और केरेडारी में 67 प्रतिशत मतदान हुआ. इधर, कोडरमा विस में 65.47 फीसदी मतदान हुआ. डीसी सुनील कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. सुदूरवर्ती मतदान केंद्र में इवीएम हेलीकॉप्टर से भेजी गयी थी. वहां मतदान होने के बाद इवीएम को वापस हेलीकॉप्टर से मुख्यालय लाया गया. 11 मतदान केंद्रों में इवीएम बदली गयी. इसमें सदर विस में एक, मांडू में दो, बड़कागांव में दो, बरही में दो और बरकट्ठा विस में चार इवीएम बदली गयी. मतदानकर्मी इवीएम के साथ अपने कलस्टर में वापस लौट गये. कलस्टर से सुरक्षा व्यवस्था के साथ इवीएम वज्रगृह पहुंचाये जायेंगे. सदर विस के गदोखर मतदान केंद्र पर बोगस वोटिंग के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. बरही विस के महाराजगंज बूथ पर आपसी झड़प की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गयी. एसपी अखिलेश झा ने बताया कि सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. कलस्टरों से इवीएम वज्रगृह तक लाने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
पीठ पर बच्चे को बांध कर पहुंची वोट देने
गणोशी टांड़ गांव से लगभग दो किमी की दूरी तय कर सोमरी देवी मतदान करने हुपाद बूथ पहुंची थी. सोमरी अपनी पीठ पर बच्चे को बांध कर पहुंची थी. सोमरी ने कहा कि गांव में एक महीने से वोट की बात हो रही थी, इसलिए सुबह घर से वोट देने पहुंची हूं. वोट देकर घर जाऊं गी, तब चौका बरतन करूंगी. सोमरी का कहना था कि वोट देने के बाद सरकार उनके लिए कुछ करेगी. वह चाहती है कि उसके इलाके का विकास हो. उसने कहा कि स्वच्छ छवि के लोगों को ही वोट देना चाहिए.
युवा वोटरों में था उत्साह: मतदान को लेकर इस बार युवा वोटरों में काफी उत्साह देखा गया. जो वोटर पहली बार वोट देने पहुंचे थे, वे काफी खुश थे. वोटरों का कहना था कि अब हमें भी सरकार चुनने का अधिकार मिल गया है. युवाओं का कहना था कि हमें हमेशा सही प्रतिनिधि का ही चयन करना चाहिए.
* इस बार युवा वोटरों में चुनाव को लेकर था काफी उत्साह
*मांडू विधानसभा क्षेत्र में 60.07 प्रतिशत हुआ मतदान
*बरही विधानसभा में 65.27 प्रतिशत लोगों ने दिया वोट.
*मांडू में दो, बड़कागांव में दो, बरही में दो और बरकट्ठा विस में चार इवीएम बदली गयी.
*गदोखर मतदान केंद्र पर बोगस वोटिंग के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
कोडरमा
65.47 प्रतिशत
मांडू
60.07 प्रतिशत
बरकट्ठा
65.10 प्रतिशत
हजारीबाग
58.50 प्रतिशत
बड़कागांव
60.25प्रतिशत
बरही
65.27 प्रतिशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें