भाजपा-आरएसएस खोरहा रोग : लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा-आरएसएस खोरहा रोग है. इसे दूर करना है. रोग को दूर करने का उपाय हमें मालूम है. सांप्रदायिक ताकतों के मंसूबा को किसी भी हाल में पूरा नहीं होने देंगे. श्री प्रसाद मंगलवार को बोकारो विधानसभा से राजद प्रत्याशी अवधेश सिंह यादव की चुनावी सभा में बोल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 2:14 AM
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा-आरएसएस खोरहा रोग है. इसे दूर करना है. रोग को दूर करने का उपाय हमें मालूम है. सांप्रदायिक ताकतों के मंसूबा को किसी भी हाल में पूरा नहीं होने देंगे. श्री प्रसाद मंगलवार को बोकारो विधानसभा से राजद प्रत्याशी अवधेश सिंह यादव की चुनावी सभा में बोल रहे थे.
मोदी ने देश को ठगा है : लालू प्रसाद ने कहा : पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था : विदेशी पैसा भारत वापस आयेगा. आम लोगों के एकाउंट में जमा होगा. लेकिन, आज तक पैसा वापस नहीं आया. देश को ठगने के बाद अब मोदी झारखंड को ठगने आये हैं. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. जनता सोच-समझ कर वोट दें. किसी भी तरह के बहकावे या लोभ में नहीं आये.
समरेश की बोलती बंद : श्री यादव ने कहा : समरेश सिंह से रांची में मुलाकात हुई थी. पूछा था, भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं न? श्री सिंह अवाक् रह गये. उनकी बोलती बंद थी. कहा : पार्टी झारखंड में 22 सीट पर चुनाव लड़ रही है. महंगाई ने जनता का दिमाग खराब कर दिया है. आलू, प्याज, चावल, दाल सब महंगा हो गया है.
गरीब जनता त्रहिमाम कर रही है. यही मोदी का कार्यकाल है.
मतदान करने का तरीका
श्री यादव ने कहा : इवीएम मशीन में लालटेन को खोजियेगा, हथेली से नहीं, अंगुली से उस बटन को दबाइये. कहा : सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ अब हम एक हो गये हैं. सवाल देश का है. कहा : झुग्गी-झोपड़ी को कोई भी उजाड़ेगा, उसे मैं देखूंगा. आप चिंता मत कीजिए. अंत में श्री यादव ने अवधेश सिंह यादव को विजयी माला पहनाया.

Next Article

Exit mobile version