पुतिन आज भारत की यात्रा पर आएंगे, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है बात
मास्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दो दिनों की भारत की यात्रा पर आएंगे. भारत के साथ संबंधों को विशेष सामरिक साझेदारी करार देते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा कि भारत यात्रा के दौरान सैन्य और तकनीकी सहयोग के साथ ही नये परमाणु संयंत्रों का निर्माण एजेंडा में […]
मास्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दो दिनों की भारत की यात्रा पर आएंगे. भारत के साथ संबंधों को विशेष सामरिक साझेदारी करार देते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा कि भारत यात्रा के दौरान सैन्य और तकनीकी सहयोग के साथ ही नये परमाणु संयंत्रों का निर्माण एजेंडा में शीर्ष पर है. भारत-रूस संबंधों में गर्मजोशी खत्म होने की धारणा को गलत साबित करने के इरादे से पुतिन ने भारत को एक ‘विश्वसनीय और समय की कसौटी पर खरा भागीदार’ बताया.
हालांकि, उन्होंने निर्माता-उपभोक्ता रिश्ते से क्रमश: आधुनिक हथियार प्रणालियों के संयुक्त विकास और उत्पादन की तरफ बढ़ने की बात कही. रूस और पाकिस्तान के बीच सैन्य सहयोग के बारे में भारत की चिंता को दूर करते हुए पुतिन कहा, ‘हमने आतंकवाद निरोधक और मादक पदार्थ विरोधी अभियानों की कार्यकुशलता बढ़ाने में रूस के संभावित सहयोग पर बात की है.’ पुतिन बुधवार को नयी दिल्ली पहुंचेंगे. रूसी नेता ने नरेंद्र मोदी की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें एक सम्मानित राजनीतिक नेता बताया और कहा कि रूस-भारत सहयोग के विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है.’
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
त्न व्यापार और आर्थिक संबंधों के साथ ही परस्पर निवेश को बढ़ावा देने पर होगा जोर
त्न भारतीय परमाणु बिजली संयंत्रों के लिए नयी इकाइयों का निर्माण
त्न रूसी विमान ‘सुखोई सुपरजेट 100’ और एमएस-21 यात्री विमान परियोजनाओं को आगे बढ़ाना
त्न रूसी प्रौद्योगिकी के आधार पर स्मार्ट सिटी बनाना