वाशिंगटन : भारत को अपनी हरकतों से परेशान करने वाला पड़ोसी देश पाकिस्तान दुनिया का आठवां सबसे खतरनाक देश है. इसका खुलासा अमेरिका के एक खुफिया थिंकटैंक की रिपोर्ट से हुआ है. इस रिपोर्ट में पहले स्थान पर इराक को रखा गया है.
खुफिया एजेंसियों के लिए काम करने वाली वाशिंगटन आधारित कंपनी इंटेलसेंटर द्वारा कल कंटरी थ्रेट इंडेक्स :किसी देश से खतरे का सूचकांक: को अंतिम रुप दिया गया। इस सूची में चौथे स्थान पर रहा अफगानिस्तान दूसरा दक्षिण एशियाई देश है.
देशों को इस सूची में दी जाने वाली रैंकिंग का आधार संबंधित देशों में पिछले 30 दिन में आतंकी और विद्रोहियों से संकट की सूचनाओं, संदेशों, वीडियो, तस्वीरों, घटनाओं और मृतकों एवं घायलों की संख्या को बनाया गया. इन 10 देशों की सूची में जो अन्य देश हैं, वे हैं- नाइजीरिया (दूसरा), सोमालिया (तीसरा), यमन (पांचवां), सीरिया (छठा), लीबिया (सातवां), मिस्र (नौवां) और केन्या (दसवां). कुल मिलाकर 45 देशों का सीटीआई (सूचकांक) शून्य से अधिक है. इन देशों का औसत सीटीआई 74 है और वैश्विक सीटीआई 3,313 है.
पाकिस्तान में आतंकियों को पनाह देने की बात नई नहीं है वहां हाफिज सईद जैसे आतंकी खुलेआम रैलियां करते हैं. सरकार इनपर पाबंदी लगाने की बजाए उन्हें सुविधा मुहैया करवाती है. प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के चीफ हाफिज सईद पर अमेरिका की ओर से करीब 50 करोड़ रुपये (1 करोड़ डॉलर) का इनाम घोषित किया गया है.