वोट देने को लेकर मां को घर से निकाला
भवनाथपुर (गढ़वा): भवनाथपुर की एक 70 वर्षीय बूढ़ी मां को अपने बेटे के चहेते प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं देना उसे काफी महंगा पड़ गया. वोट नहीं देने से उसका बेटा ने उसे घर से निकालने तक की धमकी दे डाली. इसके बाद उसकी मां स्वयं बेटे के घर से बाहर निकल कर अपने […]
भवनाथपुर (गढ़वा): भवनाथपुर की एक 70 वर्षीय बूढ़ी मां को अपने बेटे के चहेते प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं देना उसे काफी महंगा पड़ गया. वोट नहीं देने से उसका बेटा ने उसे घर से निकालने तक की धमकी दे डाली.
इसके बाद उसकी मां स्वयं बेटे के घर से बाहर निकल कर अपने एक रिश्तेदार के यहां पिछले 10 दिन से शरण ली हुई है. मामला भवनाथपुर बस्ती का है. हरिओम बैठा की बूढ़ी मां राजकुअर कुंवर ने विधानसभा चुनाव में अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दिया, जबकि उसका बेटा उसकी बजाय किसी दूसरे प्रत्याशी को वोट दिलवाना चाहता था. मतदान करने के बाद राजकुंअर जब घर लौटी, तो उसका बेटा हरिओम ने पूछा कि किस पार्टी को वोट दी.
जब राजकुंअर ने नाम बताया तो बेटा आग-बबूला हो उठा और घर से निकाल देने की धमकी दी. इसके बाद राजकुअर कुंवर ने मान-सम्मान का ख्याल कर अपने ही घर छोड़ कर चली गयी.