एडीजीपी ने गिनायी उपलब्धियां

झाझा . बिहार रेल एडीजीपी केएस द्विवेदी ने जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक की उपलब्धियों पर संतोष जताते हुए कहा कि वर्ष 2014 में कुल 222 गिरफ्तारियां हुई है. जिसमें 192 विभिन्न अभियोजन एवं 30 रेलवे अधिनियम के तहत हुई है. उन्होंने बताया कि कुल 90 कांड लंबित हैं, जिसमें 30 एसआर एवं 60 नन एसआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 7:02 PM

झाझा . बिहार रेल एडीजीपी केएस द्विवेदी ने जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक की उपलब्धियों पर संतोष जताते हुए कहा कि वर्ष 2014 में कुल 222 गिरफ्तारियां हुई है. जिसमें 192 विभिन्न अभियोजन एवं 30 रेलवे अधिनियम के तहत हुई है. उन्होंने बताया कि कुल 90 कांड लंबित हैं, जिसमें 30 एसआर एवं 60 नन एसआर है. 35-40 कांडों का जल्द ही निष्पादन कर दिया जायेगा. 17 लोगों पर वारंट एवं 26 के विरुद्ध कुर्की -जब्ती का आदेश दिया गया है. एडीजीपी श्री द्विवेदी ने बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2 लाख 60 हजार 250 नगर,17 हजार का जेवरात,60 मोबाईल ,एक लैपटॉप,,एक कैमरा,दो अटैची जिवकी कुल कीमत लगभग 4 लाख 95 हजार 430 रुपया है. साथ ही बताया कि 6 देशी कट्टा,पांच स्वेदेशी निर्मित रिवॉल्वर एवं 6 गोली बरामद किया गया. एक ईनामी अपराधी पारो राम की गिरफ्तारी भी किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास उपलब्ध संसाधनों की तुलना में कार्य संतोषजनक है. सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवान पूरी तन्मयता से रेल यात्रियों की सुरक्षा में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version