विश्व मानवाधिकार दिवस पर सेमिनार का आयोजन

लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए प्रयत्नशील है आयोगफोटो, नं.- 6 (दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते लोग )प्रतिनिधि, जमुई विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय महाराजगंज स्थित भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह एवं अन्य सदस्यों ने संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए प्रयत्नशील है आयोगफोटो, नं.- 6 (दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते लोग )प्रतिनिधि, जमुई विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय महाराजगंज स्थित भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह एवं अन्य सदस्यों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 10 दिसंबर 1948 को ही मानवाधिकारों की सर्वभौम घोषणा को मानवों के कल्याण एवं मानव अधिकारों की रक्षा के लिए लागू किया गया था. नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 को उच्चतम न्यायालय के प्रयासों से भारत सरकार द्वारा लागू किया गया और इस अधिनियम के पारित होने के बाद ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व राज्य मानवाधिकार आयोग की स्थापना की गयी. उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2003 में समाज के दलित, शोषित, पीडि़त और दबे-कुचले लोगों की सुरक्षा के लिए भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन का गठन किया गया. यह शुद्ध रूप से गैर राजनीतिक संगठन है और एक राष्ट्रीय संस्था है जो पूरे देश के 17 प्रदेशों में लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए सतत प्रयत्नशील है. समाज के साफ -सुथरी छवि के कोई भी व्यक्ति बेहिचक मानवाधिकार एसोसिएशन से जुड़ सकते हैं. कोई भी व्यक्ति अगर परिवार से, आस पड़ोस से, समाज, प्रशासन आदि से पीडि़त हो तो वे अविलंब हमारी सहायता ले सकते हैं. इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद साह, उमेश केशरी, नीरज कुमार, नीतेश कुमार, कृष्णा पांडेय, विपुल कुमार सिंह, अमित कुमार, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version