आग लगने से घर जल कर राख
अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के दरखा गांव मे मंगलवार की रात्रि अचानक एक घर में आग लग जाने से घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के कामेश्वर महतो के घर में बोरसी से निकले आग की चिंगारी पूरा घर को अपने आगोश में ले लिया. देखते-ही -देखते घर […]
अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के दरखा गांव मे मंगलवार की रात्रि अचानक एक घर में आग लग जाने से घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के कामेश्वर महतो के घर में बोरसी से निकले आग की चिंगारी पूरा घर को अपने आगोश में ले लिया. देखते-ही -देखते घर में सारा सामान जल कर राख हो गया. घटना को देख कर आसपास के ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास कर आग और फैलने से बचाया. गृह स्वामी लारा घटना को ले कर अंचलाधिकारी कौशल किशोर को जानकारी दी गई है.वार्ड सदस्य का निधन अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के कोल्हाना पंचायत के मैनाचातर गंाव निवासी सह वार्ड सदस्या उषा देवी का निधन मंगलवार की दोपहर हो गया. जानकारी के अनुसार स्व देवी समाज सेवी एंव धर्मपरायण महिला थी और लगातार दो बार से पंचायत सदस्या के रूप निर्वाचित होती रही है उनके निधन से पंचायत वासियों में शोक की लहर दौड़ गयी.