जर्जर सड़क पर आवागमन में परेशानी
फोटो 9 (जर्जर सड़क)गिद्घौर . प्रखंड मुख्यालय गिद्घौर को जमुई जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित बाई पास सड़क के गड़ढे में तब्दील हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों अक्सर इस सड़क से सफर करने के दौरान बाइक सवार […]
फोटो 9 (जर्जर सड़क)गिद्घौर . प्रखंड मुख्यालय गिद्घौर को जमुई जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित बाई पास सड़क के गड़ढे में तब्दील हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों अक्सर इस सड़क से सफर करने के दौरान बाइक सवार आदि दुर्घटनाग्रस्त हो कर गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. राहगीर मुकेश कुमार , बिट्टू सिंह , विशाल सिंह , दीपक कुमार राम , राजीव रंजन आदि बताते हैं कि अभी कुछ ही महीने पूर्व इस सड़क का निर्माण करवाया गया था. काफी कम समय में सड़क गढ्ढे में तबदील होनी शुरू हो गयी है. उक्त सड़क पर बने गढ्ढे को भरने का प्रयास विभागीय स्तर पर किया जाए तो इस इलाके के यात्रियों को इस सड़क से आने-जाने में असुबिधा नहीं होगी और ना ही वाहन चालको को र्दुघटना को शिकार होना पड़ेगा.