पूर्व शिक्षक की भावभीनी विदाई

रेलपार (आसनसोल): वार्ड संख्या 27 स्थित काजी नजरूल इस्लाम प्राथमिक विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद युनूस का विदाई समारोह बुधवार को आयोजित हुआ. मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) गुलाम सरवर ने उन्हें शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रभारी मोहम्मद मुनीरूद्दीन ने कहा कि मोहम्मद युनूस काफी सरल व्यक्ति हैं. उन्होंने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

रेलपार (आसनसोल): वार्ड संख्या 27 स्थित काजी नजरूल इस्लाम प्राथमिक विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद युनूस का विदाई समारोह बुधवार को आयोजित हुआ. मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) गुलाम सरवर ने उन्हें शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया.

मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रभारी मोहम्मद मुनीरूद्दीन ने कहा कि मोहम्मद युनूस काफी सरल व्यक्ति हैं. उन्होंने अपने 33 वर्ष के कार्यकाल में किसी को कोई शिकायत का मौका नहीं दिया.

वे भले ही स्कूल से सेवानिवृत्त हो चुके है. लेकिन वे हमेशा स्कूल परिवार के सदस्यों के बीच अपने कर्मो के लिए याद किये जायेंगे. मौके पर वार्ड एजुकेशन व हेल्थ कमेटी के सचिव सैयद रबनवाज, शिक्षक गुलाम मोहिउद्दीन, कवि इशरत बेताब आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version