जय बाबा झुमराज क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी पर केनमनमा का कब्जा
सोनो . बटिया के खूबसूरत वादियों के बीच बुधवार को खेले गये जय बाबा झुमराज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में वामदह के केनमनमा क्रिकेट क्लब ने बटिया जेवीएम क्लब को 131 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह व प्रदेश महासचिव सह […]
सोनो . बटिया के खूबसूरत वादियों के बीच बुधवार को खेले गये जय बाबा झुमराज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में वामदह के केनमनमा क्रिकेट क्लब ने बटिया जेवीएम क्लब को 131 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह व प्रदेश महासचिव सह दहियारी पंचायत के मुखिया सत्यनारायण यादव ने संयुक्त रुप से खिलाडि़यों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. साथ ही ऐसे दूरस्थ क्षेत्र में शानदार क्रिकेट के आयोजन करने के लिए आयोजक को भी बधाई दिया. गत 25 नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. बुधवार को खेले गये फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केनमनमा की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन बनाया. वहीं जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी बटिया की टीम महज 30 रन पर ही आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सिरिज का पुरस्कार भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को दिया गया. इस अवसर पर सहदेव यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.