विदेशी पर्यटकों ने केडि़या गांव का किया भ्रमण
लक्ष्मीपुर . बरहट प्रखंड क्षेत्र के पाड़ो पंचायत अंतर्गत केडि़या गांव का भ्रमण बुधवार को नीदरलैंड से आयी सिलविया और जोरिस ने किया. गांव की महिलाओं और पुरुषों ने दोनों विदेशी पर्यटकों को माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं ग्रामीणों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए दोनों पर्यटकों ने किसानों से हाथ मिलाया और किसानों द्वारा […]
लक्ष्मीपुर . बरहट प्रखंड क्षेत्र के पाड़ो पंचायत अंतर्गत केडि़या गांव का भ्रमण बुधवार को नीदरलैंड से आयी सिलविया और जोरिस ने किया. गांव की महिलाओं और पुरुषों ने दोनों विदेशी पर्यटकों को माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं ग्रामीणों के अभिवादन को स्वीकार करते हुए दोनों पर्यटकों ने किसानों से हाथ मिलाया और किसानों द्वारा तैयार किये गये वर्मी कंपोस्ट एवं कीटनाशक अमृत जल का भी निरीक्षण किया. इन दोनों ने उपस्थित किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने खेतों को रसायनिक उर्वरकों से बचायें तथा स्वयं से जैविक खाद तैयार कर खेतों की उर्वराशक्ति बढ़ायें. इस अवसर पर संतोष कुमार,राजकुमार,आनंदी यादव,खीरु यादव,लक्ष्मी तांती,सुमन यादव समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.