प्रीमियर यूथ व कोचिंग सेंटर फाइनल में

धनबाद. आइएसएम में चल रहे सीनियर वॉलीबॉल लीग का फाइनल प्रीमियर यूथ क्लब व वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर के बीच खेला जायेगा. आज खेले गये पहले सेमीफाइनल में प्रीमियर यूथ क्लब ने केके पॉलीटेकनिक को 25-21, 25-20, 25-23 से हराया. दूसरे सेमीफाइनल में वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर ने न्यू मेरिन क्लब को 25-17, 25-21, 25-14 से हराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 12:03 AM

धनबाद. आइएसएम में चल रहे सीनियर वॉलीबॉल लीग का फाइनल प्रीमियर यूथ क्लब व वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर के बीच खेला जायेगा. आज खेले गये पहले सेमीफाइनल में प्रीमियर यूथ क्लब ने केके पॉलीटेकनिक को 25-21, 25-20, 25-23 से हराया. दूसरे सेमीफाइनल में वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर ने न्यू मेरिन क्लब को 25-17, 25-21, 25-14 से हराया. सूरज प्रकाश लाल चीफ रेफरी की भूमिका निभायी. फाइनल 12 को खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version