बेरोजगार युवकों को ठग रही भाजपा : लालू यादव
देवरी: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि भाजपा बेरोजगार युवकों को ठग रही है. लोकसभा चुनाव के पूर्व महंगाई कमने तथा युवकों को रोजगार मिलने की बात कही. लेकिन अब तक युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने में भाजपा विफल रही. श्री यादव बुधवार को देवरी के थाना मोड़ में राजद प्रत्याशी बलदेव हाजरा के […]
देवरी: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि भाजपा बेरोजगार युवकों को ठग रही है. लोकसभा चुनाव के पूर्व महंगाई कमने तथा युवकों को रोजगार मिलने की बात कही. लेकिन अब तक युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने में भाजपा विफल रही.
श्री यादव बुधवार को देवरी के थाना मोड़ में राजद प्रत्याशी बलदेव हाजरा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. भाजपा खुरहा रोग है : उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थ की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. केंद्र की भाजपा सरकार को पता ही नहीं कि स्विस बैंक में कितना काला धन जमा है. चुनाव पूर्व उन्होंने कहा था काला धान वापस लाकर सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा कर दिये जायेंगे. उन्होंने राजद को समर्थन देने की अपील की.
कहा : भाजपा कोई पार्टी नहीं, बल्कि खुरहा रोग है. जनसमर्थन से क्षेत्र का विकास : राजद प्रत्याशी बलदेव हाजरा ने कहा कि अगर जनता का समर्थन मिला तो क्षेत्र का विकास किया जायेगा. सभा को गिरेंद्र यादव, प्रदीप हाजरा, शंभुनाथ साव, त्रिभुवन यादव, जाकीर अंसारी, नौशाद अली, सोनू मोदी आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संगम यादव एवं संचालन जाकीर हुसैन अंसारी ने किया. मौके पर राम किशुन हाजरा, राम किशुन यादव, अर्जुन प्रसाद, अशोक साव, उमेश हाजरा, गीता हाजरा, कासीम अंसारी, सफदर अंसारी, दशरथ सिंह, मनोज महथा, भरत सिंह, नरेश हाजरा, अलाउद्दीन अंसारी, संजय हाजरा आदि मौजूद थे.