अब आपके इशारे से हवा में उड़ेगा यह
दोस्तों यह कोई चिड़िया नहीं है जो हवा में अपने मन से उड. रही है, यह तो एक रेडियो कंट्रोल्ड सुपरमैन है, जिसे रिमोट की मदद से उडाया जा रहा है. कई लोगों को यह देखकर काफी आश्चर्य हुआ, जब उन्हें सेन डियागो के आसमान में यह अनोखी उडती हुई चीज दिखी. लेकिन बाद में […]
दोस्तों यह कोई चिड़िया नहीं है जो हवा में अपने मन से उड. रही है, यह तो एक रेडियो कंट्रोल्ड सुपरमैन है, जिसे रिमोट की मदद से उडाया जा रहा है. कई लोगों को यह देखकर काफी आश्चर्य हुआ, जब उन्हें सेन डियागो के आसमान में यह अनोखी उडती हुई चीज दिखी.
लेकिन बाद में पता चला कि यह एक रेडियो कंट्रोल्ड छोटा सा उडने वाला प्लेन है. इस सुपरमैन नुमा उड.ने वाले प्लेन को बनाने वाले डिजाइनर ओटो डिफेनबैच और ईडी हैनले ने कई दूसरे पॉपुलर कैरेक्टरों वाले प्लेन डिजाइन किये हैं. ओटो ने अपनी वेबसाइट में लिखा है, मैंने 60 के दशक में मनुष्य के आकार में काफी ग्लाइडर देखे, जिसकी वजह से मैंने यह सोचा कि मैं भी क्यों न एक ऐसा की मॉडल बनाऊं जो सस्ता हो और टिकाउ भी.