भाजपा देश को गुलाम बनाने पर तुली : जीतन
इसरी बाजार: भाजपा भारत को भगवा रंग में ढालकर एक हाथ में सत्ता लेकर हिंदुस्तान को एक छड़ी से हांकना चाहती है. मोदी धंधेबाज हैं. वह जनता को प्रलोभन देकर तथा प्रचार-प्रसार में पानी की तरह रुपया बहा कर वह प्रधानमंत्री बन गये हैं. भाजपा नेतृत्व की सरकार देश को गुलाम बनाने पर तुली हुई […]
इसरी बाजार: भाजपा भारत को भगवा रंग में ढालकर एक हाथ में सत्ता लेकर हिंदुस्तान को एक छड़ी से हांकना चाहती है. मोदी धंधेबाज हैं. वह जनता को प्रलोभन देकर तथा प्रचार-प्रसार में पानी की तरह रुपया बहा कर वह प्रधानमंत्री बन गये हैं. भाजपा नेतृत्व की सरकार देश को गुलाम बनाने पर तुली हुई है.
यह कहना है बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मंाझी का. वह डुमरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित उत्तराखंड के मंझलाडीह में जदयू प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. झारखंड बिहार का मन नहीं बंटा : श्री मांझी ने कहा कि झारखंड और बिहार भले ही अलग हो गया है, परंतु हमारा मन नहीं बंटा है. आज भी बिहार के लोग झारखंड के लोगों को अपना भाई मानते हैं. जदयू कश्मीर से 370 धारा हटाने, कॉमन सिविल कोड के मुद्दे पर मतभेद के कारण भाजपा से अलग हो गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत ने कहा कि झारखंड में हम भाजपा के बैलून को फुस्स कर देंगे.
कहा : राज्य में महागंठबंधन की सरकार बनी तो मदरसों का विकास, सभी को 35 किलो मुफ्त चावल, पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना कोड लागू किया जायेगा व वृद्धावस्था पेंशन में सौ रुपये की बढ़ोतरी समेत बीपीएल परिवारों को टीवी मुफ्त दी जायेगी. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा झारखंड वासियों को ब्लैकमैल कर रही है. सभा को प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी, हाजी दिल मोहम्मद, महेश भगत, प्रेम कुमार आदि ने भी संबोधित किया.