Loading election data...

झाविमो की सरकार बनी तो होगा राज्य का विकास : बाबूलाल

पीरटांड़: झाविमो सुप्रीमो सह गिरिडीह विधान सभा से झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर झारखंड में झाविमो की सरकार बनी तो राज्य का समुचित विकास किया जायेगा. श्री मरांडी बुधवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बिशनपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिबू सोरेन, हेमंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 12:19 AM

पीरटांड़: झाविमो सुप्रीमो सह गिरिडीह विधान सभा से झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर झारखंड में झाविमो की सरकार बनी तो राज्य का समुचित विकास किया जायेगा. श्री मरांडी बुधवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बिशनपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन व अर्जुन मुंडा समेत अन्य कई नेताओं पर निशाना साधते हुए सभी को झारखंड को लूटने वाला नेता बताया. उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि जो कार्य हमने 28 माह में करके दिखाया, उस काम को किसी ने अभी तक नहीं किया है. झाविमो की सरकार बनी तो दो माह में विकास दिखने लगेगा. पारा शिक्षक स्थायी होंगे, सेविकाओं को भी लाभ दिलाया जायेगा. साथ ही हर स्कूल में शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे.

सभा को संबोधित करते हुए नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने गिरिडीह नगर के विकास का हवाला दिया, वहीं ज्योतिंद्र प्रसाद ने बाबूलाल को स्वच्छ बताते हुए राज्य में स्थायी सरकार बनाने के लिए बाबूलाल को समर्थन करने की अपील लोगों से की. सभा को नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी, शोभा यादव, चुन्नूकांत आदि ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन प्राणभक्त ने किया. इस दौरान कई लोग झाविमो में शामिल भी हुए. मौके पर पार्टी नेता शमशाद आलम, सुरेश साव, जागो रजक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version