गिद्घौर. लगभग 40 लाख की लागत से बन रहे कस्तूरबा विद्यालय के भवन निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री लगाये जाने को लेकर वार्ड नंबर तीन के ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अभियंता से इसकी शिकायत की है. इसके फलस्वरूप विभागीय अभियंता ने अविलंब निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है. जानकारी के अनुसार पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर तीन में शिक्षा विभाग द्वारा पिछले एक महीने से कस्तूरबा विद्यालय भवन का निर्माण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा करवाया जा रहा है, परंतु बुधवार को ठेके पर बहाल मिस्त्री द्वारा विद्यालय के भवन निर्माण में तीन नंबर के ईंट क ा उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा था. इस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी और उन्होंने निर्माण कार्य का विरोध जता दिगा. विरोध कर रहे ग्रामीण विनोद यादव, शंभु शर्मा, भीम शर्मा, रघु रावत, छोटु तिवारी, पीके राय आदि ने बताया कि बीते कई दिनों से भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावे संवेदक ने इस भवन के प्रथम तल की ढलाई रात में करवा दी. इस दौरान विभाग किसी अभियंता ने देख रेख नहीं की. इसकी सूचना सभी ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दूरभाष पर दी. सूचना पाकर निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा विभाग के अभियंता अभिमन्यु कुमार ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वसीयत हुसैन व कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चमकलाल साव की देख-रेख में भवन निर्माण का कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाये जाने पर तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है. इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने किया भवन निर्माण कार्य का विरोध
गिद्घौर. लगभग 40 लाख की लागत से बन रहे कस्तूरबा विद्यालय के भवन निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री लगाये जाने को लेकर वार्ड नंबर तीन के ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अभियंता से इसकी शिकायत की है. इसके फलस्वरूप विभागीय अभियंता ने अविलंब निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है. जानकारी के अनुसार पतसंडा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement