फरार अभियुक्त गिरफ्तार
लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र के ककनचौर पंचायत अंतर्गत हदहदयिा निवासी कपिल साह को थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जीआरपी झाझा को सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कपिल साह 2012 में दादपुर स्टेशन के पास हुए रेल डकैती में नामजद था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपिल साह, पप्पू पासवान गिरोह के साथ […]
लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र के ककनचौर पंचायत अंतर्गत हदहदयिा निवासी कपिल साह को थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जीआरपी झाझा को सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कपिल साह 2012 में दादपुर स्टेशन के पास हुए रेल डकैती में नामजद था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपिल साह, पप्पू पासवान गिरोह के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया करता था, तथा उक्त कांड में जेल भी जा चुका था. जमानत पर छूटने के बाद से पुन: आपराधिक घटना में शामिल रह कर फरार था. जिसे ले कर कोर्ट से वारंट भी जारी किया गया था.