मां की परेशानी ने बनाया वैज्ञानिक

रांची के पिर्रा के रहने वाले साजिद को यह बात बहुत तकलीफ पहुंचाती थी कि उनकी मां चावल के कंकड़ को चुनने के लिए घंटों परेशान रहती थीं. अगर चावल से कंकड़ नहीं निकला जाता तो खाना बेमजा हो जाता था. साजिद कहते हैं कि इससे वे उलझन में पड़ जाते. अपनी मां को रोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

रांची के पिर्रा के रहने वाले साजिद को यह बात बहुत तकलीफ पहुंचाती थी कि उनकी मां चावल के कंकड़ को चुनने के लिए घंटों परेशान रहती थीं. अगर चावल से कंकड़ नहीं निकला जाता तो खाना बेमजा हो जाता था.

साजिद कहते हैं कि इससे वे उलझन में पड़ जाते. अपनी मां को रोज की इस परेशानी से इस बालक ने छुटकारा दिलाने की ठान ली और वह राइस फिल्टर बनाने की विधि के बारे में सोचने लगे. राइस फिल्टर बनाना इतना आसान भी नहीं था, यह बात साजिद को मालूम थी, क्योंकि उनके परिवार के सामने आर्थिक दिक्कतें थीं. उनके पिता एक दर्जी हैं, जो अपनी छोटी-सी दुकान चलाते हैं.

अमिताभ की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्‍लिक करें

Next Article

Exit mobile version