धनबाद/बोकारो: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को चुनावी सभाओं में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाने की अपील की. कहा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग झारखंड राज्य का गठन किया, क्योंकि यह क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित था.
राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकारों ने कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं, लेकिन गंठबंधन की मजबूरियों के चलते उन्हें पूरा नहीं किया जा सका. लेकिन पिछले छह महीने में देश की छवि दुनिया व देश के अंदर बदली है. महंगाई में काफी वर्षों बाद कमी आयी है. युवकों को कौशल प्रशिक्षण देना केंद्र सरकार के लक्ष्यों में शामिल है.
छह माह में भूली की समस्या दूर होगी
भूली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा : भाजपा के सत्ता में आने पर एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक कॉलोनी भूली में रहनेवाले खनिकों की पुरानी समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाये जायेंगे. राज्य में भाजपा की सरकार बनने के छह महीने के अंदर केंद्रीय कोयला मंत्री स्थानीय सांसदों-विधायकों के साथ भूली का दौरा करेंगे और खनिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे. यहां निकासी सहित कई मुद्दे अनसुलङो हैं.
संघीय ढांचा को मजबूत बनाने का मौका दें
बोकारो सेक्टर 2सी दुर्गा मैदान में चुनाव सभा में राजनाथ सिंह ने बोकारो के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा : देश में संघीय ढांचा की सरकार है, राज्य के साथ के बिना देश का विकास नहीं हो सकता. इसलिए राज्य में भाजपा की बहुमत की सरकार बनायें. बहुमत के बिना विकास की कामना करना भी संभव नहीं है. कहा : देश में विकास की नयी परिभाषा लिखी जा रही है. सिर्फ छह महीने में भाजपा की सरकार ने वो कर दिखाया, जो कांग्रेस 55 साल के दौरान नहीं कर पायी.
मेड इन इंडिया पर गर्व होगा
श्री सिंह ने कहा : वह दिन दूर नहीं जब दुनिया के मानचित्र पर मेड इन इंडिया के टैग लगे सामानों का परचम होगा. विदेशी निवेश के जरिये मालिक भारत होगा व पूंजी लगाने वाले हमारे लिए समान बनायेंगे. सिर्फ छह महीने में देश का गौरव दुनिया के ताकतवर देशों में बढ़ा है, जो कभी वीजा देने से इनकार करते थे, वे आज पलके बिछाये, उन्हीं के इंतजार में बैठे रहते हैं. हर काम आसान है, अगर नीयत साफ हो.