संताल परगना में भाजपा ने झोंकी ताकत

झामुमो के किले में सेंघमारी के लिए भाजपा ने कसी कमर रांची : झारखंड के चौथे और पांचवे चरण के चुनाव से तय होगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनेगी. अंतिम दो चरण में 31 सीटों पर मतदान होना है. इसमें झामुमो और झाविमो की पकड़ काफी मजबूत है. पिछले चुनाव में इन 31 सीटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 9:33 AM
झामुमो के किले में सेंघमारी के लिए भाजपा ने कसी कमर
रांची : झारखंड के चौथे और पांचवे चरण के चुनाव से तय होगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनेगी. अंतिम दो चरण में 31 सीटों पर मतदान होना है. इसमें झामुमो और झाविमो की पकड़ काफी मजबूत है. पिछले चुनाव में इन 31 सीटों में से 12 सीटों पर झामुमो के प्रत्याशी चुनाव जीते थे, जबकि झाविमो ने सात सीटों पर जीत हासिल किया था. फिलहाल स्थिति बदल गयी है. झाविमो की सीट से चुनाव जीत कर आने वाले अधिकतर विधायकों ने पाला बदल कर दूसरे दलों का दामन थाम लिया है.
जहां तक भाजपा का सवाल है, पिछले विधानसभा चुनाव के अंतिम दो चरण में सिर्फ तीन प्रत्याशी ही जीते थे. इस बार झामुमो के किले में सेंघमारी के लिए भाजपा आक्रामक तौर पर प्रचार में जुटी है. संताल परगना को केंद्र बना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर माहौल बदलने के लिए भाजपा ने 15 दिसंबर को नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम रखा है, ताकि पार्टी मोदी लहर का फायदा उठा सके. भाजपा ने इन विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 15 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है.
भाजपा की हर दिन 20 सभाएं : भाजपा अंतिम दो चरण के चुनाव में पांच हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है. इसके माध्यम से भाजपा के स्टार प्रचारकों की सभाएं की जा रही हैं. भाजपा नेता की ओर से हर दिन इन विधानसभा क्षेत्रों में 20 सभाएं की जा रही है. चौथे चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार को थमने के बाद सभी नेता संताल परगना में कैंप करेंगे. इधर झामुमो भी अपने किले को बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version