जनता को भ्रमित कर रही सरकार : अर्जुन मुंडा
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. एसपीटी और सीएनटी एक्ट के नाम पर लोगों में गलतफहमी पैदा कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है. एक तरफ कांग्रेस और झामुमो मिल कर सरकार चला रहे हैं, वहीं […]
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. एसपीटी और सीएनटी एक्ट के नाम पर लोगों में गलतफहमी पैदा कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की जा रही है. एक तरफ कांग्रेस और झामुमो मिल कर सरकार चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
जनता कांग्रेस और झामुमो की इस चाल को समझ चुकी है. भाजपा को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. ऐसे में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है. गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि झामुमो व कांग्रेस ने निजी स्वार्थ के लिए सीएनटी एक्ट में संशोधन करने का फैसला किया है. झामुमो ने स्थानीय नीति को मुद्दा बना कर भाजपा से समर्थन वापस लिया था. उसे इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है. जनहित की योजनाएं दम तोड़ रही हैं. राजस्व में गिरावट आयी है.