संताल बना राजनीति का केंद्र

संजीत मंडल विधानसभा चुनाव : चौथे व पंचावे चरण के लिए सभी दलों ने झोंकी ताकत मंत्री सुरेश पासवान देवघर और हुसैन अंसारी मधुपुर से हैं उम्मीदवार देवघर : चौथे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है. इसमें संताल परगना की दो सीटें देवघर व मधुपुर हैं. वहीं पांचवें चरण में संताल परगना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 9:41 AM
संजीत मंडल
विधानसभा चुनाव : चौथे व पंचावे चरण के लिए सभी दलों ने झोंकी ताकत
मंत्री सुरेश पासवान देवघर और हुसैन अंसारी मधुपुर से हैं उम्मीदवार
देवघर : चौथे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है. इसमें संताल परगना की दो सीटें देवघर व मधुपुर हैं. वहीं पांचवें चरण में संताल परगना की बाकी सभी सीटों पर 20 दिसंबर को मतदान होगा. पूरे संताल परगना में 234 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. संताल परगना राजनीति का केंद्र बन गया है. तीसरे चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद सभी दलों के दिग्गज राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के नेता संताल में कैंप कर रहे हैं. सभी दलों ने संताल की 18 सीटों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
झामुमो से हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन चुनाव की कमान संभाले हुए हैं. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, शाहनवाज हुसैन, अर्जुन मुंडा, सिने स्टार सह सांसद मनोज तिवारी, सुशील मोदी, नंद किशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय चुनावी सभाएं कर रहे हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारक राज बब्बर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, बिहार के सीएम जीतन राम मांझी के अलावा झाविमो के स्टार प्रचारक बाबूलाल मरांडी चुनावी दौरा कर रहे हैं.
चौथे चरण में दो मंत्री लड़ रहे हैं चुनाव
चौथे चरण में देवघर से मंत्री सुरेश पासवान और मधुपुर से मंत्री हाजी हुसैन अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला क्रमश: भाजपा के नारायण दास और राज पलिवार से है. दोनों सीटों पर कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो रिजल्ट को प्रभावित कर सकते हैं. जैसे देवघर में झामुमो की निर्मला भारती, झाविमो के संतोष पासवान व निर्दलीय बजरंगी महथा और मधुपुर में झाविमो के शहीम खान, कांग्रेस के फैयाज कैसर हैं.
पांचवें चरण में सीएम व स्पीकर की प्रतिष्ठा दावं पर
20 को होने वाले मतदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, मंत्री लोबिन हेंब्रम की प्रतिष्ठा दावं पर है. वहीं कई कद्दावर नेता हेमलाल मुमरू, स्टीफन मरांडी, साइमन मरांडी, प्रदीप यादव, सत्यानंद झा बाटुल, सीता सोरेन, अकील अख्तर, अरुण मंडल, राजेश रंजन, संजय यादव, नलिन सोरेन, विष्णु भैया सहित विभिन्न दलों के कई दिग्गजों का भाग्य इवीएम में बंद होगा.

Next Article

Exit mobile version